The Railways’ fastest train – Train 18, which is scheduled to be flagged off by Prime Minister Narendra Modi on December 29, was pelted with stones on Thursday during a trial run between Delhi and Agra, a senior official said. For more information wactch video.
भारतीय रेल की सबसे तेज रफ्तार 'ट्रेन 18' गुरुवार को ट्रायल के दौरान पटरी पर दौड़ रही थी, इस बीच किसी शरारती तत्व ने उस पर पत्थर फेंका, जिससे ट्रेन के एक डिब्बे का शीशा चकनाचूर हो गया. दरसअल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को ‘ट्रेन 18’ को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इससे पहले दिल्ली से आगरा के बीच परीक्षण के दौरान इस पर पत्थर फेंके गए. देखें वीडियो
#Train18 #StonePelting